भोपाल

लंबी विदेश यात्रा से लौटे सीएम ने देखी ‘तन्वी द ग्रेट’, किया एलान एमपी में Tax Free होगी फिल्म

Tanvi The Great Tax Free in MP: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव लंबी विदेश यात्रा से लौटे, वे यूएई और स्पेन के दौरे पर थे, मध्यप्रदेश पहुंचते ही उन्होंने मूवी देखकर अपनी थकान मिटाई, उन्होंने तन्वी द ग्रेट फिल्म देखने के बाद उसे टैक्स फ्री करने का एलान भी कर दिया

2 min read
Jul 23, 2025
CM Mohan Yadav After Watching Tanvi the great film(image source: patrika)

Tanvi The Great Film Tax Free in MP: मध्य प्रदेश के सीएम ने तन्वी द ग्रेट मूवी देखते ही अपने मन को भी ग्रेट कर लिया और ग्रेट एलान कर दिया… दरअसल सीएम मोहन यादव को तन्वी द ग्रेट फिल्म इतनी पसंद आई की उसे देखने के बाद उन्होंने इसे पूरे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला सुना दिया। फिल्म की संवेदनशील कहानी से प्रभावित होकर सीएम ने इसे टैक्स फ्री किया है। बता दें कि तन्वी द ग्रेट फिल्म की बीते कल मंगलवार 22 जुलाई को विशेष स्क्रीनिंग थी, जिसे देखने के लिए निर्देशक और मुख्य अभिनेता अनुपम खेर भी भोपाल पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें

एमपी बनाएगा अपना डाटा सेंटर, प्रदेशवासियों की हर जरूरत का ध्यान रख योजना बनाएगी सरकार

सीएम हाउस में मिले अनुपम खेर

इस दौरान अनुपम खेर सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की। अनुपम खेर ने अपनी आत्मकथा डिफरेंट बट नो लेस की एक प्रति भी सीएम मोहन यादव को भेंट की। दोनों के बीच न केवल फिल्म को लेकर चर्चा हुई, बल्कि सामाजिक बदलाव के लिए सिनेमा की भूमिका पर भी देर तक मंथन चला।

'सिर्फ फिल्म नहीं, एक अनुभव' सीएम की प्रतिक्रिया

विदेश यात्रा से लौटने के बाद थकान मिटाने के लिए जब सीएम मोहन यादव फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान वहां उपस्थित लोग सीएम को देखकर हैरान रह गए। दरअसल सीएम फिल्म देखते हुए उससे इस कदर जुड़ गए कि भावुकता और संजीदगी उनके चेहरे पर नजर आने लगी। फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि तन्वी द ग्रेट फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और संवेदनशीलता बढ़ाने वाली बेहतरीन कहानी है। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए। इसके बाद सीएम ने एलान कर दिया कि प्रदेश भर में ये फिल्म टैक्स फ्री होगी।

Tanvi the great film tax free in MP(image source: social media)

फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा, ‘तन्वी द ग्रेट’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और संवेदनशीलता बढ़ाने वाली कहानी है। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए।'

फिल्म के बाद आइसक्रीम खाते, मुस्कुराते नजर आए सीएम

फिल्म खत्म होने के बाद सीएम ने अपने साथियों के साथ आइसक्रीम का आनंद लिया। इस आनंद की एक अलग ही खुशी उनके मुस्कुराते चेहरे पर साफ नजर आई। राजनीति और प्रशासन की व्यस्तता के बीच उनके इस हल्के और मानवीय पल ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

आखिर क्यों है ये फैसला खास?

सरकार का यह कदम बताता है कि सिनेमा को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक संवाद का माध्यम माना जा रहा है। अनुपम खेर जैसी शख्सियत के साथ मिलकर इस पहल ने एक मजबूत संदेश दिया है कि, 'जहां अच्छी कहानियां होंगी, वहां सरकार का साथ होगा।' बता दें कि ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें

सिर्फ डॉग नहीं, गिलहरी, चमगादड़ बाइट से लेकर घर की किचन तक पहुंचा रेबीज

Updated on:
23 Jul 2025 12:47 pm
Published on:
23 Jul 2025 10:43 am
Also Read
View All

अगली खबर