भोपाल

कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक बयान देकर देशभर में घिरे भाजपा के मंत्री, तेजस्वी यादव बोले- ..तो पीएम का सीधा संरक्षण

Vijay Shah Controversial Statement : कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है।

4 min read

Vijay Shah Controversial Statement : भारत की जाबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। उनकी ओर से दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के साथ अब राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष भाजपा के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पर निशाना साधने लगा है। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंत्री विजय शाह पर आग बबूला होते नजर आए। उन्होंने भाजपा सरकार के मंत्री को आड़े हाथों लेकर उनकी परवरिश तक पर सवाल उठा दिए हैं।

तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'BJP-RSS की शह पर हमारे देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफ़िया के बारे में आपतिजनक भाषा का इस्तेमाल कर मध्य प्रदेश के गालीबाज मंत्री विजय शाह ने बेशर्मी, संवेदनहीनता, निर्लज्जता, भाषाई आतंक, संघी संस्कारों, बीजेपी की तुच्छ मानसिकता और विकृत विभाजनकारी विचारधारा का उत्कृष्ट प्रयोग करते हुए अपने कलंकित दूषित विचारों, परवरिश एवं निकम्मेपन का शर्मनाक परिचय दिया है। अगर ऐसे मंत्री पर कोई कारवाई नहीं होती तो स्पष्ट है कि, ऐसी विषैली सोच के मंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संरक्षण प्राप्त है।'

कांग्रेस नेता ने मंत्री के बंगले की नेम प्लेट पर पोती कालिख

इधर एमपी में मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए विवादित बयान पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भोपाल से कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला शहरवासियों के साथ बीती रात मंत्री विजय शाह के राजधानी स्थित निवास पर पहुंचे और उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। यही नहीं, भीड़ ने मंत्री के बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक और ओछी टिप्पणी

वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बंटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान देश एकजुट था।'

'ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें मोदी जी'

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये भी कहा कि 'BJP-RSS की मानसिकता महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया गया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। मोदी जी को तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।'

इमरान प्रतापगढ़ी का पीएम मोदी से अनुरोध

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'ये बेहूदा और साम्प्रदायिक बयान देने वाला व्यक्ति कोई सामान्य आदमी नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश सरकार का मंत्री है। इसे कर्नल सोफिया क़ुरैशी, पहलगाम में निर्दोषों को मारने वाले आतंकवादियों की बहन लगती हैं। इस व्यक्ति ने देश की सेना का अपमान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि, इस व्यक्ति को तुरंत मंत्री पद से हटाएं और जेपी नड्डा जी ये स्पष्टीकरण दें कि, क्या इस व्यक्ति का बयान भारतीय जनता पार्टी का बयान है?

इमरान प्रतापगढ़ी के सवाल

एक अन्य पोस्ट में इमरान प्रतापगढ़ी ने सवाल किया कि, 'भारत की लाड़ली बेटी कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी के बारे में साम्प्रदायिक बयान देने वाले अपने मंत्री को मंत्रिमंडल से कब हटा रहे हैं मोदी जी?? भारत की गौरवशाली सेना का अपमान करने वाले अपने नेता को पार्टी से कब निकालेगी भाजपा??

विवादित टिप्पणी पर भड़के वारिस पठान

मंत्री के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता वारिस पठान भी नाराज दिखाई दिए। वारिस पठान ने विजय शाह के संबोधन का वीडियो शेयर कर 'एक्स' पर लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को बीजेपी के मंत्री विजय शाह आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं और चमचे तालियां बजा रहे हैं। ये हमारी सेना का अपमान है!'

मंत्री विजय शाह के इस विवादित बयान पर गर्माई राजनीति

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एमपी की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने मंच से भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विजय शाह ने कहा- 'पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके। हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों से उनकी ही बहन ने बदला लिया।' मंत्री के इस बयान से ऐसा लगा मानो वो कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकवादियों की बहन' बता रहे हैं।

विवाद बढ़ने के बाद 10 बार मांगी माफी

इधर, बयान के बाद विजय शाह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने पहुंचे। प्रदेश बीजेपी दफ्तर में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई। हालांकि विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर मैं 10 बार माफी मांगता हूं। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को अपनी बहन बताया।

Updated on:
14 May 2025 11:35 am
Published on:
14 May 2025 08:47 am
Also Read
View All

अगली खबर