
Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध से आहत होकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कहते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसकी मां को बताया है। युवक ने पत्नी पर बॉयफ्रेंड के साथ रहने का आरोप लगाया, साथ ही उसकी मां पर घर बिगाड़ने का आरोप लगाया है। वीडियो में युवक कहता नजर आया कि, उसके घर वालों को कुछ नहीं होना चाहिए।
पत्नी के अफेयर और अवैध संबंध से आहत होकर जान देने वाले युवक का नाम गोलू मीणा बताया जा रहा है। उसने बीते दिन सोमवार को आत्महत्या की थी। जारी वीडियो में मृतक युवक ने आरोप लगाया था कि, पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है,और पत्नी की मां ने उसका घर बिगाड़ा है। बैरागढ़ इलाके के नंद नगर में युवक ने आत्महत्या की है।
आत्महत्या से पहले गोलू मीणा ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार अपनी पत्नी मुस्कान मीणा और उसकी मां को बताया। जानकारी के मुताबिक, मृतक गोलू प्राइवेट नौकरी करता था। 3 साल पहले उसने मुस्कान से प्रेम विवाह किया था। सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर उसने अपने भाई बहन को भेजा था। फिलहाल, इस मामले में अबतक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
13 May 2025 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
