Traffic Jam: अक्सर आप भी लंबे जाम में फंसकर परेशान हो जाते हैं, तो अब परेशान होने के बजाय करें Whats App, राजधानी भोपाल की पुलिस 15 मिनट में कर रही आपकी मदद
Traffic Jam: बात पुराने भोपाल की हो या नए भोपाल की मध्य प्रदेश की राजधानी इस शहर में कई सड़कें ट्रैफिक जाम के कारण बदनाम हो चली हैं। लोग इन रास्तों पर जाने से बचना चाहते हैं, लेकिन यही रास्तें उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाएं तो जाना मजबूरी है। लेकिन ट्रैफिक जाम की इस समस्या का समाधान आपके परेशान होने में नहीं है, बल्कि इसका समाधान ढ़ूंढ़ने में है। और अगर आपके पास समाधान नहीं है, तो भी अब जाम में फंसकर परेशान मत होइए, अपना स्मार्ट फोन निकालिए और एक Whats App मैसेज कर दीजिए। आपकी परेशानी 15 मिनट में दूर हो जाएगी।
ट्रैफिक थाना से प्राप्त जानकारी के एक साल पहले भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। शुरुआत में इसका रेस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन शहरवासी पिछले 6 महीने से हर माह 50 से 60 शिकायतें वाट्स एप के माध्यम से कर रहे हैं।
पुराने भोपाल से रोजाना कम से कम एक शिकायत ट्रैफिक जाम की शिकायत दर्ज की जाती है। इनमें भी हमीदिया रोड, सोमवारा और इमामी गेट पर अक्सर ही पार्किंग सहित अन्य वजहों से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।
वहीं नए भोपाल में सबसे ज्यादा शिकायतें एमपी क्षेत्र से पार्किंग को लेकर पहुंचती हैं। वहीं अरेरा कालोनी और शाहपुरा जैसे पाश इलाके में लोग घर के सामने वाहन पार्किंग की शिकायतें भी दर्जा कराते हैं।
ऑनलाइन शिकायत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587602055 जारी किया था। शहर में किसी भी प्रकार की ट्रैफिक संबंधी समस्या को लेकर शिकायतकर्ता इस नंबर पर वाट्स एप करते हैं। इसकी तत्काल सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रुम में भेजी जाती है।
इसके बाद वहां से वायरलेस सेट ऑपरेटर उस क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को समस्या के संबंध में अवगत करवाता है। ये काम 5 मिनट में हो जाता है और फिर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम की समस्या का निराकरण करती है।