Hemant Khandelwal X- बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल को एमपी बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है।
Hemant Khandelwal X- बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल को एमपी बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव में उनका सिंगल नामांकन जमा हुआ। इस प्रकार वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं हालांकि इसका औपचारिक ऐलान बाकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमंत खंडेलवाल के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महज 4 हजार फॉलोअर्स हैं। इस पर एक यूजर ने जबर्दस्त कमेंट किया जिससे खासी हलचल मची। सौरभ गुप्ता नामक यूजर ने ट्वीट करते हुए नेताओं को हेमंत खंडेलवाल की मिसाल देते हुए जमीन पर काम करने की सलाह दी।
मंगलवार शाम को मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेेंद्र प्रधान ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कराई। पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए सीएम मोहन यादव, हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने। सीएम और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका नामांकन जमा कराया। सिंगल नामांकन होने से हेमंत खंडेलवाल का एमपी बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनना तय हो गया।
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हेमंत खंडेलवाल ने चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पर्यवेक्षक सरोज पाण्डे के सामने नामांकन दाखिल किया। सीएम मोहन यादव ने उनके नाम का प्रस्ताव किया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, हेमंत खंडेलवाल का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर ले गए और चुनाव अधिकारियों को नामांकन दिया।
नेताओं के लिए सलाह, #सोशल मीडिया पर कितने ही #ऐक्टिव रहो लाखो #फोलोवर हो, फिर भी आप #अध्यक्ष तो नहीं बन सकते, इसलिए जमीन पर काम करो, नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष #हेमंत खण्डेलवाल के 4 हजार से भी कम फालोवर है लेकिन उन्हें #बीजेपी ने अध्यक्ष बना दिया।