Union Carbide Toxic Waste Destroyed: पीथमपुर में ट्रायल रन का आज पहला चरण पूरा, यूका का 10 टन जहरीले कचरे में से 6,750 किलो कचरा जलाया, अब इससे होने वाले प्रभावों की रिपोर्ट हाई कोर्ट में की जाएगी पेश
Union Carbide toxic waste disposal in Pithampur: भोपाल गैस त्रासदी के जख्म पीथमपुर में रामकी के इन्सीनरेटर के जरिए अब भर जाएंगे। हाईकोर्ट के आदेश पर यूनियन कार्बाइड (यूका) के जहरीले कचरे को पहले चरण में जलाने की प्रक्रिया तकरीबन पूरी होने जा रही है। 27 फरवरी से 3 मार्च तक पहले चरण में 10 टन कचरा जलाना था। रविवार शाम 5 बजे तक 50 घंटे में 6,750 किलो (67.50 फीसदी) खाक हो गया। सोमवार को पहला चरण पूरा होगा।
इसके बाद पर्यावरण पर होने वाले प्रभावों से जुड़ी रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हाईकोर्ट में पेश करेगा। संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया, ब्लू गैस की सफाई के लिए करीब 7500 किलो लाइम, 3,750 किलो एक्टिवेटेड कार्बन और 50 किलो सल्फर का उपयोग किया गया। दूसरे दिन इन्सीनरेटर की चिमनी से निकलने वाले धुएं में गैसों की मात्रा बढ़ी, पर यह भी मानक से कम ही रही।