19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक के वैज्ञानिक डॉ. अजीत का एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में निधन

Karnataka scientist Dr. Ajith dies in MP: नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस बेंगलूरु के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अजीत कुमार की हार्ट अटैक से मोौत, शोधार्थियों को गिद्धों के घोंसले दिखाने जा रहे थे, तभी गश खाकर गिरे, फिर नहीं उठे, बैंगलुरू पहुंचा शव...

less than 1 minute read
Google source verification
Scientist Ajit kumar died due to heart attack in pachmrahi hill station mp

Karnataka Scientist Ajit kumar died due to heart attack in pachmrahi hill station mp

Karnataka Scientist dies in MP: नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस बेंगलूरु के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अजीत कुमार की पचमढ़ी में हार्ट अटैक से मौत हो गई। साथी वैज्ञानिक कुलभूषण सिंह सूर्यवंशी के अनुसार 73 वर्षीय डॉ. कुमार 20 शोधार्थियों को लेकर 28 फरवरी को पचमढ़ी आए थे। साथ में चार अन्य वैज्ञानिक भी थे। शनिवार सुबह 9.30 बजे डॉ. कुमार शोधार्थियों को गिद्धों के घोंसले दिखाने जा रहे थे। इसी दौरान बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साइंटिस्ट कुलभूषण सिंह सूर्यवंशी का कहना है कि बैंगलोर से एक सप्ताह के लिए हम 20 स्टूडेंट्स के ग्रुप के साथ पचमढ़ी में रिसर्च के लिए आए थे। डॉक्टर अजीत कुमार सर हमारे ग्रुप को लीड कर रहे थे। अजीत कुमार वाइल्डलाइफ सीनियर साइंटिस्ट थे।

शनिवार को स्टूडेंट्स के साथ वे गिद्धों को देखने के लिए जा रहे थे। जटाशंकर पहाड़ी के आसपास गाड़ी खड़ी करने के बाद हम लोग पैदल चल रहे थे। 5 मिनट बाद डॉक्टर अजीत सर गश खाकर गिर गए। साथी स्टूडेंट्स उन्हें उठाकर तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए। जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया। शनिवार दोपहर में दो साथी उनके शव को निजी वाहन से बैंगलोर ले गए।

बैंगलोर पहुंचा शव

रविवार रात को साइंटिस्ट अजीत कुमार का शव लेकर बैंगलोर पहुंच गए। उन्होंने बताया पचमढ़ी में रिसर्च सेंटर है। जहां हर बार रिसर्च के लिए दल आता है। एमएससी के 20 शोधार्थियों का दल फिलहाल पचमढ़ी में है।

हार्ट अटैक से हुई मौत

मामले में पचमढ़ी थाना प्रभारी आरडी झाड़े ने बताया किस, डॉक्टर अजीत कुमार की मौत हार्टअटैक से हुई है।

ये भी पढ़ें: अब ई-चालान, मैरिज ब्यूरो के फर्जी लिंक से साइबर ठगी, सावधान कहीं आपके पास तो नहीं आ रहे ऐसे मैसेज