भोपाल

भोपाल से पुणे या लखनऊ के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले समय में भोपाल रेल मंडल को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है। ये वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल से पुणे, लखनऊ या अन्य किसी बड़े शहर अथवा जंक्शन के लिए चलाई जा सकती है। पहले से चल रही ट्रेनों के साथ ही इन प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के भोपाल में रख-रखाव की भी व्यवस्था की जा रही है। भोपाल में इसके लिए दो पिट लाइन बनेंगी।

less than 1 minute read
Sep 03, 2023
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले समय में भोपाल रेल मंडल को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है। ये वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल से पुणे, लखनऊ या अन्य किसी बड़े शहर अथवा जंक्शन के लिए चलाई जा सकती है। पहले से चल रही ट्रेनों के साथ ही इन प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के भोपाल में रख-रखाव की भी व्यवस्था की जा रही है। भोपाल में इसके लिए दो पिट लाइन बनेंगी।

भोपाल में वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव के लिए रेलवे 45 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। इस राशि से भोपाल रेलवे स्टेशन के यार्ड में दो पिट लाइनें बनाई जाएंगी। ये आधुनिक तकनीक कैमटेक डिजाइन की होंगी। इस तरह कोच के प्रत्येक निचले हिस्से तक नजर पहुंच सकेंगी और कमियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।

दरअसल आने वाले समय में भोपाल मंडल को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है। इसे भोपाल रेलवे स्टेशन से पुणे, लखनऊ, नागपुर, खजुराहो जैसे शहरों के बीच चलाया जा सकता है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों के लिए कैमटेक डिजाइन की एक पिटलाइन चालू हो चुकी है।

इस बीच रेलवे ने संतनगर हिरदाराम पर ट्रेनों का हॉल्ट छह माह के लिए बढ़ा दिया है। रेलवे ने भोपाल मंडल के जिन स्टेशनों पर ट्रेनों को ठहराव की मंजूरी दी है, उनके ठहराव की अवधि अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। गाड़ी संख्या इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस, दाहोद-भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस, इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस, कोयंबटूर-जयपुर एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 5 मार्च तक, जयपुर-कोयंबटूर एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 9 मार्च तक, मदुरै-बीकानेर अनुव्रत एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 11 मार्च तक, बीकानेर-मदुरै अनुव्रत एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 7 मार्च तक निर्धारित समय से गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Published on:
03 Sept 2023 09:53 am
Also Read
View All

अगली खबर