भोपाल

गाड़ी खड़ा करना होगा महंगा, अब 10 नहीं, लगेंगे 30 से लेकर 110 रुपए

vehicle parking: निगम एक घंटे का चालकों से 10 रुपए का शुल्क वसूल करता है। इसे जल्द ही बढ़ाकर 30 से लेकर 110 रुपए तक करने की तैयारी हो रही है।

less than 1 minute read
Nov 17, 2024
vehicle parking

vehicle parking: नगर निगम की अधिकृत पार्किंग में वाहन खड़ा करना अब महंगा साबित होगा। वर्तमान में निगम एक घंटे का चालकों से 10 रुपए का शुल्क वसूल करता है। इसे जल्द ही बढ़ाकर 30 से लेकर 110 रुपए तक करने की तैयारी हो रही है। नगर निगम राजस्व विभाग के अधिकारी ये प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं, जिसे जल्द ही नगर परिषद की बैठक में लाने की तैयारी हो रही है।

पिछले 2 महीने से नगर परिषद की बैठक नहीं हो सकी है जिसके चलते राजस्व आमदनी से जुड़ा कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं हो सका है। अधिकारियों ने महापौर और मेयर इन काउंसिल के सदस्यों से चर्चा करने के बाद यह प्रस्ताव बनाना शुरू किया है।

पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव अभी प्राइमरी स्टेज पर है। इसे मंजूरी के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद ये नगर परिषद की बैठक में प्रस्तुत होगा। हर्षित तिवारी, अपर आयुक्त, पार्किंग


प्रीमियम पार्किंग महंगी होगी

शहर में न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, एमपी नगर, लालघाटी सहित प्रमुख इलाकों में मौजूद प्रीमियम पार्किंग की दर बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

-1 घंटे के लिए 10 की बजाय 30 रुपए।

-2 घंटे के लिए 20 की जगह 50 रुपए।

-4 घंटे तक 30 की बजाय 70 रुपए।

-8 घंटे तक 40 की बजाय 90 रुपए।

-12 घंटे के लिए 50 की बजाय 110 रुपए।

-12 घंटे से ज्यादा समय होने पर 20 रुपए प्रति घंटे की दर से शुल्क की वसूली होगी।

-दो पहिया वाहन मासिक पास 300 की बजाय 1500 रुपए।

चार पहिया वाहनों के मासिक पास 900 की बजाय 3500 रुपए में बनेंगे।

Published on:
17 Nov 2024 10:47 am
Also Read
View All

अगली खबर