भोपाल

पहली बार प्लेन में बैठीं वायरल गर्ल, टेक ऑफ से पहले लगा डर, वीडियो में दिखा मोनालिसा का ’90’s लुक’

Viral Girl Monalisa First Time in Flight: रातों रात स्टार बनीं महाकुंभ वायरल गर्ल प्लेन में बैठते ही बोलीं अब नहीं लग रहा डर, हो सकता है प्लेन उड़े, तब लगे डर, इंदौर से केरल की हवाई यात्रा करती मोनालिसा का वीडियो वायरल, अपनों से दूर जाते समय हुई इमोशनल, केरल पहुंची मोनालिसा की एक झलक पाने उमड़ी भीड़, इस बीच इंदौर एयरपोर्ट पर उनका लुक देखकर फैंस हैरान रह गए वे कुछ खास अंदाज में नजर आईं

2 min read
Feb 17, 2025
Viral Girl Monalisa First take of Indore to Kerala Fear excitement dancing video viral

Viral Girl Monalisa First Take Off Indore to Kerala Flight: रातों-रात स्टार बनीं वायरल गर्ल मोनालिसा सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने हर पल को फैंस के साथ शेयर करती मोनालिसा के वीडियो लगातार वायरल भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल है, जिसमें वे कैडेट ब्लू कलर का सूट और ब्राउन शेड कलर का 90's स्टाइल गोगल (Different Style) पहने नजर आ रही हैं।

बता दें कि इस वीडियो में वे डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ हवाई यात्रा करती दिखाई दीं। इस दौरान डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा पहली बार हवाई यात्रा (First Flight) कर रही हैं। पिछले दिनों महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा एक ईवेंट में शामिल होने केरल जा रही थीं। इस ईवेंट में जाने के लिए वे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना हुईं। इस दौरान एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मोनालिसा अपने फैंस को हाथ हिलाकर अभिनंदन करती नजर आईं। वहीं पहली बार अपने परिजनों से दूर जाने पर इमोशनल भी हो गईं।

मोनालिसा ने पहली बार की हवाई यात्रा, उड़ान से पहले लगा डर

वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार हवाई यात्रा की। इस दौरान वे काफी खुश और एक्साइटेड दिखीं। इंदौर से केरल (Indore to Kerala Flight) के हवाई सफर की शुरुआत से पहले घबराई मोनालिसा ने कहा कि एयरपोर्ट पर आते ही हवाई यात्रा से डर लग रहा था। लेकिन अब प्लेन में बैठकर डर नहीं लग रहा। लेकिन टेक ऑफ को लेकर वे फिर से डर की भावना व्यक्त कर रही थीं। मोनालिसा ने कहा कि प्लेन में बैठने के बाद डर नहीं लग रहा, लेकिन हो सकता है कि अब प्लेन उड़े तो डर लगे।

केरल में फैंस ने गर्मजोशी से किया स्वागत

हवाई यात्रा कर इंदौर से केरल पहुंची मोनालिसा जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलीं उनके फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। यहां पहुंचते ही सबसे पहले वे मेकओवर करने पहुंचीं। मेकओवर टीम ने उन्हें ऐसा बदला कि फैंस उन्हें देखते रह गए। मोनालिसा की खूबसूरती के कायल हुए केरल के लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

ईवेंट में पहुंचते ही जमकर थिरकीं महाकुंभ वायरल गर्ल

बता दें कि मोनालिसा केरल के एक जूलरी फंक्शन में भाग लेने वहां पहुंची थीं। यहां मोनालिसा की एक झलक देखने उमड़ी भीड़ देखकर उनका चेहरा खुशी से खिल गया। रेड कलर में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस फंक्शन का एक वीडियों (Monalisa Viral Video) उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में वे फैंस से घिरी नजर आ रही हैं। ईवेंट में पहुंचते ही फैंस के बीच खुशी का इजहार करती मोनालिसा ने यहां जमकर डांस किया।

डायरेक्टर सनोज मिश्रा की अपकमिंग मूवी में नजर आएंगी मोनालिसा

बता दें कि मोनालिसा डायरेक्टर सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में नजर आएंगी। बतौर एक्ट्रेस उन्हें सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म के लिए साइन किया है। अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटेड मोनालिसा ने इसके लिए एक्टिंग के लिए ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा उन्हें बॉलीवुड की ए बी सी डी पढ़ा रहे हैं, एक्टिंग की बारीकियों के गुर की खास ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं।


Updated on:
17 Feb 2025 01:38 pm
Published on:
17 Feb 2025 01:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर