भोपाल

मोनालिसा का मॉडल लुक देख यूजर्स बोले- दीपिका पादुकोण को छोड़ा पीछे, देखें वीडियो

Viral Girl Monalisa: माला बेचने वाली एक साधारण लड़की की आंखों की खूबसूरती और निश्छल खिलखिलाती हंसी ने आज उसे ऐसी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, जहां तक आने के लिए लोगों को सालों लग जाते हैं। पहले फिल्म फिर म्यूजिक वीडियो और अब एक बड़े ब्रांड के लिए शूट। यही नहीं अब तो मोनालिसा को लोग बॉलीवुड की चर्चीत हसीनाओं से बेहतर और खुबसुरत कह रहे हैं।

2 min read
May 24, 2025
मोनालिसा का लुक बना सेंसेशन

Viral Girl Monalisa:मध्यप्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। मोनालिसा महाकुंभ मेले में रातोंरात वायरल हुई थी। माला बेचने वाली एक साधारण लड़की की आंखों की खूबसूरती और निश्छल खिलखिलाती हंसी ने आज उसे ऐसी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, जहां तक आने के लिए लोगों को सालों लग जाते हैं। पहले फिल्म फिर म्यूजिक वीडियो और अब एक बड़े ब्रांड के लिए शूट। यही नहीं अब तो मोनालिसा को लोग बॉलीवुड की चर्चीत हसीनाओं से बेहतर और खुबसुरत कह रहे हैं। मोनालिसा की तुलना दीपिका पादुकोण, राधिका आप्टे से की जा रही है।

मोनालिसा का लुक बना सेंसेशन

बता दें कि मोनालिसा ने अभी हाल ही में एक बड़े ब्रांड के लिए शूट किया। उनके लुक को देखकर ये यकीन करना बहुत ही मुश्किल है कि ये वहीं है जो प्रयागराज के महाकुंभ में मोतियों की माला बेचती थी। मोनालिसा ने शूट के दौरान फुल ब्लौक सूट और गले में डायमंड नेकलेस पहना था। वायरल गर्ल का मेकअप और स्टाइलिंग इतनी परफेक्ट है कि वो किसी इंटरनेशनल सुपरमॉडल जैसी लग रही थीं।

इस लुक के साथ मोनालिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर आते हीं वायरल हो गया। यूजर्स मोनालिसो को देख उनकी तुलना बॉलीवुड की चर्चीत हसीनाओं से करने लगे। ज्यादातर यूजर ने मोनालिसा की तुलना दीपिका पादुकोण(Monalisa compared to deepika padukone) से की। एक ने लिखा ,'बिल्कुल दीपिका जैसी लग रही है।' वहीं एक दुसरे यूजर ने लिखा कि, 'दीपिका पादुकोण और रिहाना को भी पीछे छोड़ दिया।'

महाकुंभ से बदली जिंदगी

बता दें कि महाकुंभ में आए कई श्रद्धालुओं ने मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) की सादगी भरी खूबसूरती को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। वायरल पोस्ट पर लोग भर-भरकर प्यार लुटाने लगे। इसके बाद माला बेचने वाली इस लड़की की जिंदगी रातोंरात बदल गई। वीडियो मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा तक पहुंचा तो वे इन्हें ढूढ़ते हुए प्रयागराज पहुंच गए, बोले इसे मैं अपनी फिल्म की हिरोइन बनाऊंगा। और सनोज ने जो कहा वो किया वे महेश्वर में मोनालिसा के घर पहुंच गए और मोनालिसा को अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन कर लिया। इसके बाद मोनालिसा के हाथों में कई बड़े प्रोडेक्ट आने लगे।

Updated on:
24 May 2025 03:46 pm
Published on:
24 May 2025 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर