Waqf Board Amendment Bill : वक्फ कानून के खिलाफ मध्य प्रदेश में पहला धरना प्रदर्शन, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले हुए इस आयोजन में उलेमा ने कहा हमारी मस्जिदों, कब्रिस्तानों और वक्फ जायदाद पर सरकार कब्जा करना चाहती है...
Waqf Board Amendment Bill Protest: वक्फ संशोधन कानून के विरोध में राजधानी के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में गुरुवार को धरना हुआ। वक्फ कानून के खिलाफ यह प्रदेश का पहला धरना था। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले हुए इस आयोजन में उलेमा ने कहा हमारी मस्जिदों, कब्रिस्तानों और वक्फ जायदाद पर सरकार कब्जा करना चाहती है।
यहां कहा, वक्फ बोर्ड कब्जेधारियों की सूची जारी करें। बताएं कितने सरकारी कितने गैर सरकारी। उलेमा ने कहा, ये विरोध किसी मजहब के खिलाफ नहीं बल्कि सरकार की मंशा के खिलाफ है। अपने हक के लिए है। जमीयत उलेमा के मोहम्मद हारून ने कहा, बोर्ड में गलतियां सुधारने की बजाय वक्फ जायदादों को छीनने की साजिश है। अंत में फिलिस्तीन में युद्ध की चपेट में परेशान लोगों के लिए दुआ की गई।
ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा गलत अफवाहें फैलाई गई। इसमें हिंदू मुस्लिम करने की कोशिश हुई, जो गलत है। जिस तरह किसानों के खिलाफ बिल वापस हुआ ये भी वापस होगा।
भोपाल काजी मुश्ताक अली नदवी ने कहा, वक्फ मजहबी मामला है। युवाओं को संदेश दिया कि वे चरित्र और गुणवत्ता (क्वालिटी) बनाए रखें। समाज के लिए मिसाल बनें।