भोपाल

Alert: एमपी में भयंकर आंधी और जोरदार बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विज्ञानी पीके रायकवार के अनुसार, अरब सागर में बने लो प्रेशर के कारण प्रदेश व सीमांती प्रांतों में नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश, आंधी दर्ज की जा सकती है।

2 min read
May 20, 2025

MP Weather: प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज नरम-गरम है। कहीं बारिश-आंधी है तो एक बड़ा हिस्सा तप रहा है। पर्यटन नगरी खजुराहो में तो सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। टीकमगढ़, दमोह, गुना ग्वालियर सहित18 शहर में तेज गर्मी रही। भोपाल में भी दिन की शुरुआत तीखी धूप से हुई। इसके बाद दोपहर से घिरे बादल शाम को जमकर बरसे। शिवपुरी, सीधी, खंडवा, खरगोन, रतलाम सहित 10 जिलों में भी दिन की गर्मी के बाद तेज हवा के साथ बौछारें पड़ीं। वहीं राजधानी भोपाल में सोमवार को तेज आंधी और बारिश से सैकड़ों वैध और अवैध होर्डिंग्स, यूनिपोल और उनके बैनर तेज हवा के चलते धराशायी हो गए। रात में भी बादलों की चमक और गरज जारी रही। कई हिस्सों में रात में भी बारिश(avy Rain Alert) हुई।

नया सिस्टम सक्रिय

मौसम विज्ञानी पीके रायकवार के अनुसार, अरब सागर में बने लो प्रेशर के कारण प्रदेश(MP Weather) व सीमांती प्रांतों में नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश(avy Rain Alert), आंधी दर्ज की जा सकती है।

नमी के कारण बादल, बौछारों का क्रम

मौसम विशेषज्ञ पीके साहा ने बताया कि इस समय प्रदेश के आसपास कई छोटे-छोटे सिस्टम सक्रिय है। इसके कारण बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। आर्द्रता अधिक है, इसलिए दिन में धूप खिलने के साथ ही नमी के कारण लोकल स्तर पर बादल बन रहे हैं और दोपहर बाद या शाम के समय तेज हवा, गरज चमक की स्थिति बन रही है। अगले चार पांच दिन इसी तरह की स्थिति रह सकती है।

आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत

खंडवा में सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से खालवा क्षेत्र में दादी-पोती झुलस गए। दो मवेशियों की भी मौत हो गई। घटना के बाद जमनाबाई (56) और वैष्णवी (15) को अस्पताल पहुंचाया गया।

Published on:
20 May 2025 07:23 am
Also Read
View All

अगली खबर