MP Weather: नौतपा की शुरुआत 25 मई होगी और 5 जून तक चलेगा। माना जाता है कि नौतपा के यह 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं। इसका कारण यह होता है कि इन नौ दिनों तक सूर्य की लंबवत किरणे सीधे धरती पर पड़ती है।
MP Weather: नौतपा की शुरुआत 25 मई होगी और 5 जून तक चलेगा। माना जाता है कि नौतपा के यह 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं। इसका कारण यह होता है कि इन नौ दिनों तक सूर्य की लंबवत किरणे सीधे धरती पर पड़ती है। भोपाल के पास से कर्क रेखा भी गुजरती है। इसलिए यह नौ दिन तपिश भरे माने गए हैं। पिछले साल नौतपा के दौरान भीषण गर्मी पड़ी थी। इस दौरान 26 मई को ही तापमान 45.4 डिग्री पर पहुंच गया था और शहर में लू की स्थिति बनी थी। पिछले पांच सालों की बात की जाए तो दो बार नौतपा में बारिश की स्थिति बनी है। इस बार भी लगातार बन रहे सिस्टम के कारण नौतपा की शुरुआत बारिश से हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञ(MP Weather) एके शुक्ला का कहना है कि अगले पांच छह दिन भोपाल समेत प्रदेश में बादल, बारिश की संभावना रहेगी। अभी कई छोटे सिस्टम एक्टिव है। इसी प्रकार अरब सागर में एक ऊपरी हवा का घेरा बनने जा रहा है, जो 22 मई के आसपास लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो सकता है। बताया जाता है कि इसका मूवमेंट उत्तर की ओर रहेगा। ऐसे में बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
शहर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार को तेज धूप होने से लोग गर्मी और उमस से बेहाल नजर आए। हांलाकि हल्के बादलों के कारण अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई। मंगलवार को अधिकतम 39 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री दर्ज किया।