भोपाल

एमपी में 48 घंटे बाद एंट्री करेगा ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस’, 7 जिलों में आंधी-बारिश अलर्ट

MP Weather: 48 घंटे बाद यानि 2 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। ऐसे में हवा का रूख बार-बार बदलता रहेगा।

2 min read
Feb 28, 2025
Photo: Patrika

MP Weather:एमपी के भोपाल शहर में सर्दी का सीजन खत्म होने को है। 1 मार्च से प्री-मानसून यानी गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाएगी। तीखी धूप के कारण गर्मी की आहट भी होने लगी है। इस साल 1 नवंबर से अब तक 119 दिनों में 46 दिन अच्छी खासी सर्दी रही। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। इधर, अगले 48 घंटे बाद 7 जिलों में आंधी-बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।

इसमें दिसंबर और जनवरी में पिछले सालों के मुकाबले जहां अधिक सर्दी रही वहीं फरवरी में सर्दी का प्रभाव कम रहा। सर्दी का सीजन भी 28 फरवरी तक माना जाता है। इस समय हवा का रुख लगातार दक्षिणी होने लगा है। तीखी धूप पड़ने लगी है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। इस समय न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक चल रहे हैं, ऐसे में रात में भी सर्दी का असर कम हुआ है।

हल्के बादल, पारे में फिर उछाल

गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह से धूप खिली रही, तो दोपहर बाद हल्के और आंशिक बादल भी दिखाई दिए। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिर बढ़ोतरी का क्रम रहा।

अभी उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति

इस बार लगातार पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है, इसलिए तापमान में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। मार्च माह में जो ट्रेंड रहता है, वह दूसरे पखवाड़े से तापमान में बढ़ोतरी अधिक दिखाई देती है। इस बार भी इसी तरह की उम्मीद हम कर सकते हैं। क्योंकि आगे 48 घंटे बाद यानि 2 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है।

ऐसे में हवा का रूख बार-बार बदलता है। ऐसे में पहले पखवाड़े में इसी तरह की स्थिति रह सकती है। वहीं 4 मार्च से भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन के कई हिस्सों में आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना भी है। इससे पहले दिन-रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Updated on:
01 Mar 2025 09:22 am
Published on:
28 Feb 2025 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर