Ladli Behna Yojana 23rd Installment : अप्रैल महीने की 10 तारीख आकर चली गई लेकिन अबतक लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त के 1250 रुपए नहीं पहुंचे।
Ladli Behna Yojana 23rd Installment : अप्रैल महीने की 10 तारीख आकर चली गई लेकिन अबतक लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त के 1250 रुपए नहीं पहुंचे। मोहन सरकार महिने की 10 तारीख को योजना के पैसे लाभार्थी बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अब प्रदेश की लाखों महिलाओं को 23 वीं किस्त के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि, लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त प्रदेश सरकार 16 अप्रैल को सभी लाडली बहनों(Ladli Behna Yojana 23rd Installment) को ट्रांसफर करेगी। इसके साथ ही ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार किस्त के पैसे बढ़कर आएंगे। हालांकि इसे लेकर प्रदेश सरकार ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि, 16 अप्रैल को मंडला जिले के तिकरवारा गांव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस आयोजन के दौरान सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों के खाते में खुशियों के 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे। मंडला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सामूहिक विवाह में 1100 बेटियों की शादी होगी। इसके अलावा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा।
16 अप्रैल को लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त को लेकर आशंका जताई कि इस बार मोहन सरकार 1250 के अलावा अतिरिक्त राशि खाते में ट्रांसफर करेगी। ऐसी उम्मीद इस लिए जताई जा रही है क्योंकि 23वीं किस्त तय समय से 6 दिन की देरी से आएगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि 1250 रूपए के साथ 6 दिन के भी पैसे जोड़कर मिलेंगे। हालांकि इसे लेकर प्रदेश सरकार की ओर से कोई सुचना जारी नहीं की गई है।
बता दें कि इसी साल जनवरी में प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहनों के खाते में 20वीं किस्त ट्रांसफर की थी। ये पैसे 10 तारीख की जगह 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इसके अलावा महाशिवरात्रि और चुनावों के समय भी लाड़ली बहना योजना के पैसे देरी से मिले हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी किस्त के पैसे को बढाकर नहीं भेजा गया था।