भोपाल

‘मेरे पति की भाभी पाकिस्तानी है….’ धर्म परिवर्तन का डाल रहे दबाव

MP News: दबाव और शारीरिक यातनाओं की वजह से महिला दिल्ली में अपने रिश्तेदार के घर रह रही है, लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष उसे फोन पर धमकी दे रहा है।

less than 1 minute read
Apr 25, 2025
Religion change

Religion change:एमपी के भोपाल शहर में महिला थाने में एक महिला ने अपने पति और उसके परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करवाई है। महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसका पति गानिम अली, ससुर गजनफर अली, सास सालेका अली, पति की बहन उजमा अली, पति का बडा भाई गाजी अली और उसकी पत्नी सना हबीब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं।

वह दबाव और शारीरिक यातनाओं की वजह से दिल्ली में अपने रिश्तेदार के घर रह रही है, लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष उसे फोन पर धमकी दे रहा है और उसके कुछ पर्सनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो उसके पति मामले में आरोपी पाया गया जिसके बाद धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है। महिला ने आवेदन में लिखा था कि पति की भाभी पाकिस्तानी है।

इनका कहना है…

निधि सक्सेना, एसीपी, महिला अपराध शाखा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर जांच की गई थी जिसमें उसका पति आरोपी पाया गया, जिसके चलते उसके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोप जो महिला ने आवेदन में लगाए उसे लेकर जांच की जा रही है अगर वो आरोप सही पाए जाते है तो कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
25 Apr 2025 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर