बीजापुर

Bee Attack: शाला प्रवेशोत्सव के पहले दिन मधुमक्खियों का हमला , डीईओ और एपीसी हुए घायल, मची अफरा-तफरी

Bee Attack: शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत जिले में जहां उत्साह और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होनी थी, वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बीजापुर में प्रवेशोत्सव का पहला दिन हादसे में बदल गया।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
मधुमक्खियों का हमला (फोटो सोर्स- unsplash)

Bee Attack: शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत जिले में जहां उत्साह और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होनी थी, वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बीजापुर में प्रवेशोत्सव का पहला दिन हादसे में बदल गया। स्कूल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

सोमवार को जब जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक परियोजना समन्वयक स्कूल के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, उसी दौरान स्कूल भवन के पास मधुमक्खियों का झुंड अचानक कार्यक्रम स्थल की ओर उड़ आया और मंच पर मौजूद अधिकारियों, शिक्षकों व छात्रों पर हमला कर दिया। इस हमले में डीईओ और एपीसी को मधुमक्खियों ने कई जगह काट लिया, जिससे उन्हें हल्की सूजन और जलन की शिकायत हुई। साथ ही कुछ अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों को भी डंक लगे हैं। स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम को तत्काल रोकना पड़ा और सभी को स्कूल भवन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बच्चों में दहशत, कई छोटे बच्चे रोने लगे

मधुमक्खियों के हमले से बच्चे भयभीत हो गए। कई छोटे बच्चे डर के मारे रोने लगे। शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को स्कूल के दूसरे हिस्से में पहुंचाया और मधुमक्खियों को भगाने के प्रयास किए गए। करीब आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

प्रबंधन को नहीं थी भनक, अब हटाया जा रहा छत्ता

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, मधुमक्खियों का छत्ता स्कूल भवन की छत के पास था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान उसके सक्रिय हो जाने की आशंका नहीं थी। अब वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की मदद से छत्ते को सुरक्षित तरीके से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Published on:
17 Jun 2025 10:10 am
Also Read
View All

अगली खबर