बीजापुर

Bijapur Naxal: टिफिन बम समेत खौफनाक विस्फोटक लेकर जंगल में घूम रहे थे नक्सली, पुलिस ने महिला समेत 3 आतंकियों को पकड़ा

Bijapur Naxal: मुठभेड़ के बाद जवानों ने जनहगलों में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दी। इस दौरान जवानों को जंगल में नक्सली खौफनाक विस्फोटक के साथ घूमते हुए मिले।

less than 1 minute read
Jun 16, 2024

Bijapur Naxal: थाना भैरमगढ एवं मिरतुर की पुलिस टीम ने अलग-अलग कार्रवाई करते विस्फोटक के साथ पांच लाख की इनामी मिरतुर एलओएस कमाण्डर सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन में पाम्पलेट बैनर (Bijapur Naxal) बरामद किया गया है। डीआरजी बीजापुर, थाना भैरमगढ, थाना मिरतुर एवं छसबल कैम्प चेरली 15वी वाहिनी ई ने यह संयुक्त कार्रवाई की है।

Bijapur Naxal: गिरफ्तार हुए खूंखार नक्सली

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर एवं थाना भैरमगढ़ की अलग अलग कार्रवाई में 3 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया है । इसमें दो नक्सलियों (Bijapur Naxal) को सुराखाड़ापारा केशकुतुल पहाड़ी के पास पकड़ा गया ।

जबकि एक को टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर के साथ पकड़ा है। इसी तरह थाना मिरतुर एवं छसबल कैम्प चेरली ने फुलादी एवं जप्पेमरका (Bijapur Naxal) के मध्य जंगल से एक संदिग्ध महिला को पकड़ा । जिसके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, पेंसिल सेल, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया । पूछताछ पर महिला ने अपना नाम समीला उईका बताया है।

Published on:
16 Jun 2024 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर