
CG Naxal: सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सक्रिय महिला नक्सली ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। सरेंडर के बाद महिला नक्सली ने बताया कि, नक्सली दल के अन्य नक्सलियों के साथ अत्याचार करते है।
छत्तीसगढ़ शासन की उन्मूलन नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैप स्थापना (CG Naxal) से मिलने वाली सुरक्षा, सुविधा व विकास से प्रभावित होकर नक्सलियों के प्रतिबंधित माओवादी नक्सल संगठन में सक्रिय महिला नक्सली दलेड़ आरपीसी सीएनएम सदस्या कवासी भीमे ने शुक्रवार को एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, सीआरपीएफ 02 वाहिनी सहायक कमाण्डेन्ट (CG Naxal) ज्ञानेश प्रताप सिंह के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।
आत्मसमर्पित महिला नक्सली नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, नक्सली (CG Naxal) पर्चा-पापलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रही है।
Published on:
15 Jun 2024 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
