Bijapur Naxal News: एक बार फिर नक्सलियों की बर्बर और कायराना करतूत सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। गांव के एक युवक की नक्सलियों ने निर्ममता से हत्या कर दी।
Bijapur Naxal News: बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पोरमपल्ली गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेलते हुए एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दहशत का माहौल बना दिया है। बीती रात नक्सलियों ने गांव के ही निवासी कवासी हूंगा को अगवा किया और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हत्या मुखबिरी की शक में की गई है।
नक्सली बीजापुर जिले में लगातार ग्रामीणों को निशाना बनाकर हत्या कर रहे हैं। नक्सलियों ने पहले कवासी हूंगा का अपहरण किया और कुछ घंटों बाद उसकी लाश गांव के बाहर बरामद हुई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के गहरे जख्म मिले है। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
Bijapur Naxal News: बीजापुर जिले के ग्राम पेगड़ापल्ली निवासी ३२ वर्षीय युवक विशाली गोटे जंगल में फुटू संग्रह करने के लिए गया था, जहां वह नक्सलियों के बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। विशाल सिराकोंटा और दम्पाया के मध्य जंगल क्षेत्र में फुटु निकालने गया था।
इस दौरान जमीन में दबे प्रेशर आईईडी पर पैर पड़ते ही विस्फोट हो गया, जिससे युवक के पैर और चेहरे में गंभीर चोटें आईं। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर और फिर मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है।