CG Anukampa Niyukti: छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में मृतक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। शासन के पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है।
CG Anukampa Niyukti: जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस बैठक में नक्सली हिंसा में मृतक के 21 परिजनों का काउंसलिंग किया गया।
बैठक में शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति हेतु 21 पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की समीक्षा की गई। अभ्यर्थियों को अपूर्ण दस्तावेजों को शीघ्र पूरा करने की सलाह दी गई और आवश्यक परिचात्यत्मक जानकारी भी ली गई। बैठक में एसडीएम जागेश्वर कौशल, पुलिस अधीक्षक तुलसीराम लेकाम, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, सहायक आयुक्त डॉ. आनंद सिंह सहित अन्य वरिष्ठ जिला अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
CG Anukampa Niyukti: इस माह नक्सल पीड़ितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए 50 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में चयन किया जा चुका है। इस प्रकार कुल 71 अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।