CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अध्यक्ष पद के नाम पर संशोधित करने की मांग कर रहे हैं।
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भाजपा बारी-बारी से अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। वहीं भाजपा द्वारा उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ता नजर आ रहा है। टिकट की उम्मीद लागए अन्य दावेदार भी नाराज नजर आ रहे हैं। अब टिकट नहीं मिलने से कई दावेदारों की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है।
CG Election 2025: बता दें कि इसी कड़ी में बीजापुर जिले से एक मामला सामने आया है जहां कार्यकर्ताओं ने बीजेपी संगठन हाय हाय के नारे लगाते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे है। मिली जानकारी मुताबिक नगर पालिका बीजापुर अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा के बाद महिला मोर्चा भाजपा ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अध्यक्ष पद के नाम पर संशोधित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं नाम में संशोधित न करने पर इस्तीफा देने की बीजापुर भाजपा संगठन को चेतावनी दी गई है।