CG News: जब्त सामग्रियों में जंगली सुअर का मांस, कुल्हाड़ी, चाकू, बड़ा छूरा, धार फाइल, गंजी, जबड़ा और दो मोटरसाइकिलें शामिल हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
CG News: इंद्रावती टाइगर रिजर्व की टीम ने जंगली सुअर का अवैध शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरतार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई मंगलवार को ग्राम कोंगूपल्ली के पास की गई, जहां वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और आरोपियों को 25.2 किलोग्राम मांस, हथियारों और दो मोटरसाइकिलों के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
सोमवार को कक्ष क्रमांक 719 आरएफ में शिकार की सूचना मिलने के बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। उप निदेशक रामाकृष्ण के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में सहायक संचालक संजय रौतिया, परिक्षेत्र अधिकारी रामायण मिश्रा, वनपाल-वनरक्षक व पेट्रोलिंग गार्ड शामिल थे।
CG News: जब्त सामग्रियों में जंगली सुअर का मांस, कुल्हाड़ी, चाकू, बड़ा छूरा, धार फाइल, गंजी, जबड़ा और दो मोटरसाइकिलें शामिल हैं। आरोपियों को मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि वन्यजीवों के शिकार के खिलाफ सत कार्रवाई जारी रहेगी।