बीजापुर

CG News: नक्सलगढ़ में क्रिकेट का जश्न, चैंपियन कोंटा टीम को मिला 1 लाख नकद और ट्रॉफी

CG News: यह टूर्नामेंट 10 जून को शुरू हुआ था, जिसमें बीजापुर, सुकमा, कोन्टा, दंतेवाड़ा और जगदलपुर सहित कुल आठ रेंज टीमों ने भाग लिया..

less than 1 minute read
विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते पुलिस अफसर।

CG News: जहां कभी गोलियों की आवाज़ें गूंजा करती थीं, वहाँ अब क्रिकेट की तालियों और उत्साह की गूंज सुनाई दे रही है। बीजापुर के नयापारा स्थित सीआरपीएफ 85वीं बटालियन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय इंटर रेंज क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन खेल, समरसता और शांति के संदेश के साथ हुआ। यह टूर्नामेंट 10 जून को शुरू हुआ था, जिसमें बीजापुर, सुकमा, कोन्टा, दंतेवाड़ा और जगदलपुर सहित कुल आठ रेंज टीमों ने भाग लिया।

CG News: युवाओं में सकारात्मक सोच लाना

कमांडेंट सुनील कुमार राही के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को हिंसा के मार्ग से हटाकर खेल और सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करना था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आईजी (ऑपरेशन) राकेश अग्रवाल रहे। उनके साथ डीआईजी देवेन्द्र सिंह नेगी, एसपी जितेन्द्र यादव, सीआरपीएफ व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में एक सशक्त पहल बताया।

कोंटा की टीम ने जीता 1 लाख

कोन्टा रेंज की टीम बनी विजेता, जिसे रू 1 लाख नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। बीजापुर रेंज को दूसरा स्थान (रू 50,000), और जगदलपुर को तीसरा स्थान (रू 25,000) प्राप्त हुआ।

शहीद एएसपी को दी गई श्रद्धांजलि

टूर्नामेंट की शुरुआत शहीद एएसपी आकाश गिरपुंजे को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। खिलाड़ियों और अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके अधूरे मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया।

Published on:
14 Jun 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर