Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से 46 हजार की लूट, थाने में जुर्म दर्ज..

CG News: महासमुंद जिले में बसना फायनेंस बैंक के कर्मचारी से पैसे लूटकर ले जाने की बात सामने आई है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से 46 हजार की लूट(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बसना फायनेंस बैंक के कर्मचारी से पैसे लूटकर ले जाने की बात सामने आई है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सूर्योदय स्मॉल फायनेंस बैंक सरायपाली में रिलेशनशिप कर्मचारी टिकेश्वर डड़सेना 12 जून को कलेक्शन के लिए बसना क्षेत्र ग्राम पर्रापाट, बड़ेटेमरी, डुमरपाली, छोटेपटनी, बडे़डाभा, छोटेडाभा, बसुंला समूह का पैसा वसूली करने आया था।

यह भी पढ़ें: CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…

CG News: कर्मचारी से 46 हजार की लूट

करीब 46,300 रुपए की वसुली का पैसा को अपने बैग में रखकर मोटर साइकिल से सरायपाली आ रहा था। टिकेश्वर बैग को मोटर साइकिल की टंकी के ऊपर रखा था। इसी दौरान करीब 7.30 बजे संजय ढाबा से पौंसरा के मध्य एनएच-53 रोड पर बसना की ओर से एक मोटर साइकिल के चालक ने बाइक में रखे बैग को झपट कर ले गया।

इसके बाद टिकेश्वर ने उक्त गाड़ी का पीछा किया। लेकिन, वह तेज गति से निकल गया। टिकेश्वर ने घटना की जानकारी सूर्योदय स्मॉल फायनेंस बैंक सरायपाली पहुंचकर बैंक के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार साहा को दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया।