11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रायगढ़ में सड़क हादसों का कहर, एक ही दिन में दो लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

CG Accident News: रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक के पत्नी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रायगढ़ में सड़क हादसों का कहर(photo-unsplash)
रायगढ़ में सड़क हादसों का कहर(photo-unsplash)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक के पत्नी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिंघीझाप निवासी बांसमती चौहान ने छाल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि बुधवार को वह अपने पति रोहित कुमार चौहान के साथ मोटर सायकल में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने कोसमघाट गई थी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ स्नान करके बेटी के घर आई महिला, पिकअप की चपेट में आने से हुई मौत..

CG Accident News: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

रात करीब साढे़ 7 बजे वापस अपने गांव सिंघीझाप आते समय जब वे ग्राम डोंगाभौना बस स्टैण्ड पहुंची तो प्यास लगने पर उसका पति रोहित कुमार चौहान सड़क पार करके पीने का पानी लेने जा रहा था। इसी बीच घरघोड़ा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रोहित कुमार चौहान को जोरदार ठोकर मारते हुए भाग निकला। इससे रोहित चौहान का चेहरा, पैर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर छाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

मचा हड़कंप

रायगढ़ के बीती रात एक नाबालिग की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोर्रा निवासी रितेश बघेल पिता भानुप्रताप बघेल (17 वर्ष) गुरुवार की शाम को बाइक से अपने मामा के घर डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम तौली जा रहा था। करीब 9.45 बजे ग्राम तौली के मुख्य मार्ग पर पहुंचा था, तभी किसी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दिया।

इससे वह सड़क में गिरा तो एक पैर पर चक्का चढ़ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी और डायल 112 माध्यम से उसे उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना पर परिजनों के आने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।