CG Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में महाकुम्भ का स्नान करके गुरुवार को अपने बेटी के घर आई एक महिला अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतिका रांची की रहने वाली थी।
CG Accident News: वह अपने परिवारवालों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने गई थी। वे सभी बीती रात अपने रिश्तेदार अशोक सोनी के घर तपकरा लौट रहे थे, लेकिन अनजान होने के कारण वे तपकरा बस स्टैंड में नहीं उतरकर घनश्याम नगर तपकरा उतर गए। वे घनश्याम नगर से वापस तपकरा बस स्टैंड जा रहे थे, तभी लावाकेरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें चपेट में ले लिया और महिला की मौत हो गई।
तपकरा थाना प्रभारी खोमराज सिंह ठाकुर ने बताया कि पिकअप लावाकेरा की ओर से आ रही थी, तभी अचानक पिकअप का टायर फट गया और पिकअप अनियंत्रित हो गई। महिला को रौंदने के बाद अनियंत्रित पिकअप से कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पिकअप सिंगीबहार के किसी लक्ष्मण गुप्ता का बताया जा रहा है।
Updated on:
21 Feb 2025 11:37 am
Published on:
21 Feb 2025 11:36 am