7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ से लौट रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत; सोनभद्र में बोलेरो की ट्रेलर से‌ जोरदार ‌‌भिड़ंत, उड़े परखच्चे

Road Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सड़क हादसों में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हैं। पहली घटना सुबह बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर हुई, जिसमें बोलेरो की ट्रेलर से टक्कर हो गई। इसमें चार श्रद्धालुओं की जान चली गई। दोपहर बाद पिपराखांड़ में दो बसों की टक्कर में महिला की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident, road accident, Highway accident, Prayagraj Newsm mahakumbh accident

Highway Accident: सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ में रविवार सुबह बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रेलर से टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

सोनभद्र में हुआ हादसा

रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरया गांव से बोलेरो में सवार होकर एक ही परिवार के लगभग एक दर्जन सदस्य प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने गए थे। शनिवार रात वे प्रयागराज से छत्तीसगढ़ के लिए चले। रविवार सुबह लगभग छह बजे जैसे ही बोलेरो बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के समीप पहुंची, सामने से आ रहे ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई।

आसापास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला

टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे। बभनी पुलिस भी मौके पर आ गई। सभी को तत्काल बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं समेत चार को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ जाने की कर रहे हैं तैयारी, तो पहले लें ये जानकारी, 8 से 10 घंटे का महाजाम, इस दिन उमड़ेगा जन सैलाब !

उधर, पिपराखाड़ में दोपहर लगभग तीन बजे दो बसों में टक्कर हो गई। एक बस उड़ीसा से 32 लोगों को लेकर प्रयागराज जा रही थी, जबकि दूसरी बस महाकुम्भ से श्रद्धालुओं को लेकर छत्तीसगढ़ लौट रही थी। हादसे में उड़ीसा की बस में सवार 62 वर्षीय लतारथ की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य घायल हो गए।