बीजापुर

CG News: 10वीं की छात्रा की मौत, पोटाकेबिन में रहकर कर रही थी पढ़ाई, इलाके में फैली सनसनी

CG News: बीजापुर जिले में 10वीं की छात्रा की खून कमी की वजह से मौत हो गई है। छात्रा का नाम विमला कवासी था, जो जिले के नैमेड गांव के पोटाकेबिन में रहकर कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रही थी।

2 min read

CG News: बीजापुर जिले के नैमेड़ में संचालित कन्या रेसिडेंशियल स्कूल पोटाकेबिन की 15 वर्षीय छात्रा विमला कवासी की मौत हो गई। छात्रा कक्षा 10वीं में पढ़ती थी और वह दुगेली की निवासी थी। गुरुवार की सुबह, छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

CG News: छात्रा का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया शव

सूत्रों के अनुसार, विमला का स्वास्थ्य 27 नवंबर को अचानक खराब हो गया था, जिसके बाद उसे नैमेड़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी स्थिति में सुधार होने पर उसे छात्रावास वापस भेज दिया गया। 28 नवंबर को फिर से उसकी तबियत बिगड़ी और उसे एक बार फिर से नैमेड़ लाया गया, जहां से उसे बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया।

स्वास्थ्य में सुधार न होने पर 11 दिसंबर को विमला को बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज (मेकाज) रेफर किया गया, लेकिन वह मेकाज पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ चुकी थी। (Chhattisgarh News) विमला की मौत की खबर मिलने पर परिजनों को सूचित किया गया और वे मेकाज पहुंचे। गुरुवार को छात्रा का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सिकलिंग सेल और खून की कमी की समस्या

दो दिन पहले शिवानी की हुई थी मौत: आश्रम के 35 बच्चे फूड पॉयजनिंग से बीमार हो गए थे। उनमें से एक बच्ची शिवानी तेलम को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा जा रहा था।

CG News: डीईओ, लखन लाल धनेलिया: विमला को 23 नवंबर से तबियत बिगड़ने के कारण पहले नैमेड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद, 28 नवंबर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसे सिकलिंग सेल और खून की कमी की समस्या बताई गई थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Published on:
13 Dec 2024 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर