बीजापुर

CG News: सुदूर गांव में पहुंची डिजिटल क्रांति, ऑनलाइन पढ़ाई और सेवाओं की खुली राह

CG News: गांवों में नेटवर्क मिलते ही वहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों और शहरों में बसे बच्चों से संपर्क साध सकेंगे।

less than 1 minute read
ऑनलाइन पढ़ाई व डिजिटल सेवाओं की खुली राह (Photo source- Patrika)

CG News: अब वह दिन दूर नहीं जब बीजापुर के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित गांवों में भी डिजिटल क्रांति की रोशनी फैलेगी। जिले के थाना कुटरू क्षेत्र के ग्राम आकलंका, थाना जांगला क्षेत्र के ग्राम जैवारम और थाना भोपालपटनम क्षेत्र के ग्राम पेटाबोगड़ा में जिओ मोबाइल टावर की सुविधा शुरू हो चुकी है।

CG News: मोबाइल नेटवर्क से जुड़े गांव

राज्य शासन की 'नियद नेल्ला नार योजना' और केंद्र की यूएसओएफ योजना के तहत इन गांवों में 17-18 जून को मोबाइल टावर की स्थापना की गई। इसके साथ ही अब इन क्षेत्रों में संचार सेवा की नई सुबह हो चुकी है, जिससे न सिर्फ ये तीन गांव, बल्कि इनके आसपास के 5 किलोमीटर क्षेत्र के अन्य गांव भी मोबाइल नेटवर्क से जुड़ गए हैं।

ग्रामीणों को मिली नई उड़ान की उम्मीद: गांवों में नेटवर्क मिलते ही वहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों और शहरों में बसे बच्चों से संपर्क साध सकेंगे। लंबे समय से जिस सुविधा का इंतजार था, वह अब जाकर पूरी हुई है।

तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम

CG News: प्रशासन की पहल और सुरक्षा बलों की मदद से इन दुर्गम क्षेत्रों में टावर स्थापना संभव हो सकी। यह कदम बीजापुर जैसे दूरस्थ जिले को डिजिटल इंडिया की मुख्यधारा में लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Published on:
19 Jun 2025 02:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर