बीजापुर

CG News: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, 2 लाख की विदेशी मदिरा जब्त

CG News: आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

less than 1 minute read
2 लाख के इनामी सहित 2 नक्सली पकड़ाए (Photo- Patrika)

CG News: आबकारी विभाग ने बीजापुर एवं भोपालपटनम क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने भोपालपट्टनम के ग्राम इलमिडी (थाना इलमिडी) में छापामारी कर आरोपी के घर से भारी मात्रा में विदेशी मदिरा जब्त की है। यह कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई है।

CG News: विदेशी मदिरा जब्त

गौरतलब है कि जब्त की गई मदिरा में ड्यूटी एवं नॉन ड्यूटी पेड़ विदेशी व्हिस्की, माल्ट सहित कुल एक लाख इकहत्तर हजार रुपए मूल्य की शराब शामिल है। जब्त मदिरा में 12 पेटी मैकडोनाल्ड नंबर वन, 4 पेटी आरएस, 3 पेटी गोवा, 4 नग सिंबा प्राइड सीरीज बियर एवं 7 नग आरएस डीलक्स बोतलें शामिल हैं।

सराहनीय योगदान

CG News: आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावड़े, आबकारी उपनिरीक्षक वतन चौधरी, आबकारी आरक्षक भरत वट्टी एवं शिवनारायण सेठिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Updated on:
27 May 2025 02:18 pm
Published on:
27 May 2025 02:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर