CG News: आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
CG News: आबकारी विभाग ने बीजापुर एवं भोपालपटनम क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने भोपालपट्टनम के ग्राम इलमिडी (थाना इलमिडी) में छापामारी कर आरोपी के घर से भारी मात्रा में विदेशी मदिरा जब्त की है। यह कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई है।
गौरतलब है कि जब्त की गई मदिरा में ड्यूटी एवं नॉन ड्यूटी पेड़ विदेशी व्हिस्की, माल्ट सहित कुल एक लाख इकहत्तर हजार रुपए मूल्य की शराब शामिल है। जब्त मदिरा में 12 पेटी मैकडोनाल्ड नंबर वन, 4 पेटी आरएस, 3 पेटी गोवा, 4 नग सिंबा प्राइड सीरीज बियर एवं 7 नग आरएस डीलक्स बोतलें शामिल हैं।
CG News: आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावड़े, आबकारी उपनिरीक्षक वतन चौधरी, आबकारी आरक्षक भरत वट्टी एवं शिवनारायण सेठिया का सराहनीय योगदान रहा है।