बीजापुर

Crime News: युवक को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर अवस्था में किया कमरे में बंद, फिर जो हुआ…

Crime News: बीजापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को बेहद ही बेहरहमी से मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया गया।

less than 1 minute read

Crime News: बीजापुर निवासी निखिल कुलदीप के साथ बुधवार शाम एक गंभीर घटना घटी, जब आरोपी सूरज कल्याणम, रिंकू अल्वा, करन यालम और उमेश यादव ने मोटरसाइकिल और पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद निखिल की बेरहमी से मारपीट की और उसे गंभीर अवस्था में एक कमरे में बंद कर दिया।

Crime News: मोटरसाईकिल छोड़कर फरार हुआ आरोपी

घटना के अनुसार, निखिल कुलदीप भोपालपटनम् में एसी मरम्मत का काम करने गया था। वहां, वह अपने पूर्व परिचित सूरज कल्याणम और वाहिद खान से मिला, और मरम्मत के बाद वाहिद ने बिना किसी जानकारी के उसे और सूरज को एटुनगरम ले जाने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद, वाहिद खान दोनों को एटुनगरम छोड़कर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।

इसके बाद, सूरज, रिंकू, करन और उमेश ने निखिल के साथ मारपीट की। आरोपियों ने निखिल को मुंह में कपड़ा बांधकर लाठी डंडों से जमकर पीटा और घायल अवस्था में गौठान के पास एक कमरे में बंद कर दिया। निखिल को अस्पताल ले जाया गया।

एक आरोपी फरार

Crime News: गिरफ्तार आरोपी में दिव्यांश अल्वा (रिंकू) निवासी रालापल्ली, सूरज कल्याणम, निवासी बाजारपारा, उमेश यादव निवासी बाजारपारा, करन आलम निवासी सकनापल्ली शामिल है। घटना में शामिल एक आरोपी वाहिद खान फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

Published on:
22 Feb 2025 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर