
जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या
बीजापुर। CG Crime News: जिले के भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के बरदली के जंगलों में जादू-टोना के शक में 3 लोगों ने मिलकर एक बुजुर्ग की हत्या कर शव को फेंक दिया था। पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट के बाद की गई छानबीन से हत्या के कारण का पता लगाया और आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कुडियम मंगलू उम्र 50 वर्ष गदामली गांव का रहने वाला था। 25 अक्टूबर को बरदली के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भोपालपटनम हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु हत्या का अंदेशा पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना के संदेही चिड़ेम हुंगा से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक द्वारा जादू टोना करने से मेरी पत्नि एवं भतीजा की मृत्यु हुई। इसी शंका के आधार पर आरोपी चिड़ेम हुंगा ने अपने चाचा चिड़ेम रामा एवं बहनोई मेट्टा दिनेश के साथ मिलकर बांस डण्डा, हाथ मुक्का एवं नुकीले लकड़ी से चोट पहुंचाकर कुड़ियम मंगलू की हत्या कर दी । तीनों आरोपी के विरूद्ध थाना भोपालपटनम् में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेजा गया।
Published on:
29 Nov 2023 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
