पुलिस की संयुक्त पार्टी पीड़िया व मूतवेंडी की ओर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान इन्होंने 14 संदिग्धों को पकड़ा।
Bastar Naxals Terror: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी व गंगालुर पुलिस ने पीड़िया व मूतवेंडी के जंगल से 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर 41 लाख रुपए का इनाम घोषित है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की संयुक्त पार्टी पीड़िया व मूतवेंडी की ओर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान इन्होंने 14 संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ करने पर इन्होंने कई संगीन वारदात में शामिल होेने की बात स्वीकारी है। इनके पास से विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।
इस मामले में बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने ग्रामीणों के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि, यह पूरी तरह से नक्सलियों का षड्यंत्र है। पीडिया मुठभेड़ में जो लोग मारे गए हैं वह सभी के सभी नक्सली थे और उनसे जुड़े हुए सभी तथ्य और पुख्ता सबूत पुलिस के पास मौजूद हैं।