Bijnor Police Encounter: यूपी के बिजनौर में सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। बदमाशों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख पुलिस पर फायर कर दी। फायर में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं जवाबी फायरिंग में दो बदमाश भी घायल हुए हैं।
Bijnor Police Encounter: बिजनौर में पुलिस ने अलहैदादपुर रोड पर स्थित एक आम के बाग में प्रतिबंधित पशु का कटान कर रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पशु को जीवित बचा लिया। जवाबी फयरिंग के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।
पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे 315 बोर व घटनास्थल से पशु वध करने के उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को नगीना सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बिजनौर रेफर कर दिया गया।
नगीना थाना अध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार की देर रात अलहैदादपुर रोड पर स्थित एक आम के बाग में हो रहे प्रतिबंधित पशु के कटान की सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा जैसे ही उनकी टीम बाग के अंदर घुसी तो बदमाशों द्वारा अंदर से फायर किया गया। जिसमें उनकी टीम में शामिल दो कांस्टेबल ललित व राजेश घायल हो गए। इधर जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में भी गोली लगी। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया तथा पशु को जीवित बचा लिया गया।