बिजनोर

Bijnor News: डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

Bijnor News: यूपी की बिजनौर पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ किलो चरस और एक कार बरामद की है।

less than 1 minute read
May 18, 2025
Bijnor News: डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..

Charas smuggling busted in Bijnor: बिजनौर पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मंडावली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1.5 किलो चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार भी जब्त की है, जिसका नंबर UKP15CM0041 है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रतीक मित्तल, निवासी आर्य नगर, मुरादाबाद और ऋषभ कुमार, निवासी श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देश पर चल रहे नशीले पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई। थाना मंडावली की पुलिस टीम ने उप-निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर