बिजनोर

Bijnor News: दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे डीआईजी, कंट्रोल रूम और पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

Bijnor News: दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज जी ने एसपी ऑफिस, पुलिस लाइन, कंट्रोल रूम और किरतपुर व नूरपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
May 22, 2024

Bijnor News: मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बिजनौर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सबसे पहले पुलिस कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने पुलिस कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड चेक किया। जनसुनवाई का रजिस्टर चेक किया। जनसुनवाई का निस्तारण शत प्रतिशत होने पर संतोष जताया।

इसके साथ ही सभी रिकार्ड की जांच की कुछ जगह साफ-सफाई के निर्देश दिए। जिले भर में लगे सीसीटीवी और आईपी कैमरे की फुटेज भी देखी। वहीं, बुधवार को डीआईजी मुनीराज जी ने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस लाइन का निरिक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी मुरादाबाद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर आए थे जहां पर उन्होंने एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन, किरतपुर थाने, नूरपुर थाने और कंट्रोल रूम और का निरीक्षण किया है।

माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

इस दौरान लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाली काउंटिंग के बारे में उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक किसी को भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। कहा कि पुलिस की टीम लगातार सोशल मीडिया पर निगाह बनाए हुए हैं। अगर किसी ने भी अफवाह फैलाने की और माहौल बिगड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
22 May 2024 08:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर