Bijnor News Today: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रामदास वाली जंगल में किसान ने शीशम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
Bijnor News In Hindi: बिजनौर में रामदास वाली जंगल में किसान प्रवेश कुमार उर्फ पिंकी ने शीशम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पेड़ से नीचे उतारा। विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें प्रवेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। सुसाइड नोट में उसने अपने ऊपर कर्ज होने का भी जिक्र किया है। जो संभवतः उसकी आत्महत्या का कारण हो सकता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, प्रवेश आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसकी वजह से उसने यह कठोर कदम उठाया।