बिजनोर

Bijnor: कार-बाइक की भीषण टक्कर में किसान की मौत, एक गंभीर घायल, दवाई लेकर लौट रहे थे दोनों

Bijnor Accident: यूपी के बिजनौर के बैराज रोड पर तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में एक किसान की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप..

less than 1 minute read
May 30, 2025
Bijnor: कार-बाइक की भीषण टक्कर में किसान की मौत..

Farmer dies in horrific car-bike collision Bijnor: बिजनौर के बैराज रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा बैराज पुल के पास हुआ।

दवाई लेकर लौट रहे थे दोनों

स्वाहेड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय किसान धर्मेंद्र पुत्र हरपाल अपने साथी दीक्षित पुत्र विपिन के साथ मुजफ्फरनगर के मोरना से दवाई लेकर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान बिजनौर-मेरठ हाईवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दीक्षित की हालत गंभीर होने के चलते उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार जब्त, चालक हिरासत में

पुलिस ने हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक धर्मेंद्र खेती करते थे और तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर