बिजनोर

मोहब्बत बनी मौत की वजह, नहर में मिला लापता लड़की का शव, परिजनों ने काटा बवाल 

Bijnor: धामपुर, बिजनौर में 19 वर्षीय रुचिका की लाश नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने प्रेमी शिवम पर हत्या का आरोप लगाया, क्षेत्र में तनाव।

2 min read
May 20, 2025
रुचिका

Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान जीतनपुर गांव निवासी रुचिका के रूप में हुई है, जो 10 मई को ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद परिजनों ने 16 मई को धामपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने गांव के पास के युवक शिवम पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था।

युवती का मिला शव 

18 मई की रात धामपुर क्षेत्र की पोषक नहर में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसकी पहचान कराने की कोशिश शुरू की। 19 मई को परिजनों ने शव की पहचान रुचिका के रूप में की और शिवम पर हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव 

इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया और पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि यदि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होते ही कदम उठाया होता, तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी।

एसपी के लोगों को समझाया 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी पूर्वी अशोक कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि आरोपी शिवम को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने लगाया आरोप 

परिजनों का आरोप है कि रुचिका और शिवम के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन लड़की के घरवाले इस रिश्ते से सहमत नहीं थे। इसी तनाव में रुचिका घर छोड़कर चली गई थी। इस मामले में मृतका के पिता देव सिंह ने 16 मई को धामपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें शिवम के अलावा सुमेर देवी (निवासी सुहागपुर), चेतन और गोपी (निवासी हरियाना) को भी नामजद किया गया है।

परिजन कर रहे हैं फांसी की मांग 

घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने एहतियातन आसपास के थानों से अतिरिक्त बल बुला लिया है। एसपी पूर्वी और कोतवाल राजेश चौहान मौके पर तैनात हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रहे हैं। परिजन फिलहाल थाने के बाहर डटे हुए हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई व फांसी की मांग कर रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर