Bijnor News: यूपी के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने ट्रेन में पेट्रोल लेकर खुद को लॉक कर लिया। युवक आत्महत्या करने की धमकी देता रहा। जिसके बाद ट्रेन के बाहर पुलिस और यात्रियों की भीड़ जमा हो गई।
Bijnor News Today: बिजनौर में एक युवक ने ट्रेन में पेट्रोल लेकर खुद को लॉक कर लिया। युवक आत्महत्या करने की धमकी देता रहा। जिसके बाद ट्रेन के बाहर पुलिस और यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। लगभग 3 घंटे बाद प्रशासन ने युवक को नीचे उतार लिया।
पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि माफियाओं ने उसकी और ससुर की जमीन पर कब्जा कर लिया है। वह पिछले 3 से 4 साल से परेशान है। कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुका है, लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था। इसके चलते उसने आज यह कदम उठाया है। अब अधिकारियों ने उसकी जमीन छुड़ाए जाने का आश्वासन दिया और कहा इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।