बीकानेर

छह दिन में 25 नाटकों का होगा मंचन

इस दौरान एक से एक बेहतरीन और बहुरंगी नाटक लोगों को देखने को मिलेंगे। इसके साथ लाइटिंग, एक्टिंग और लोक कथा गायन शैली की मास्टर क्लास भी लगाई जाएगी। बीकानेर के विभिन्न स्थनों पर दिल्ली के कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटकों की दमदार प्रस्तुति दी जाएगी।

less than 1 minute read
Feb 26, 2025

शहर के लोग देश के ख्यातनाम कलाकारों की कला से रूबरू हो सकेंगे। अवसर होगा बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का। बीकानेर में नाटकों का यह महाकुंभ 7 से 12 मार्च तक चलेगा। इस दौरान एक से एक बेहतरीन और बहुरंगी नाटक लोगों को देखने को मिलेंगे। इसके साथ लाइटिंग, एक्टिंग और लोक कथा गायन शैली की मास्टर क्लास भी लगाई जाएगी। बीकानेर के विभिन्न स्थनों पर दिल्ली के कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटकों की दमदार प्रस्तुति दी जाएगी। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि इस फेस्टिवल के जरिए देश भर के कलाप्रेमी बीकानेर की संस्कृति से रूबरू होंगे। फेस्टिवल में भाग लेने के लिए बीकानेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, गंगानगर तथा मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, असम, शिमला से पधारे कलाकारों की ओर से नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

छह दिन में 25 नाटकों का मंचन
फेस्टिवल में छह दिन में 25 नाटकों का मंचन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक दिन चार से पांच नाटकों का मंचन शहर के अलग अलग ऑडिटोरियम में होगा। बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव अर्पणा गुप्ता के अनुसार इस समारोह के माध्यम से बीकानेर में भी कला प्रेमी, दर्शक नाटकों की अलग-अलग विद्याओं परिचित होंगे। आयोजन से जुड़े परमजीत बोहरा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक ये बच्चों का खेल नहीं, परसाई का इंडिया वाला भारत, क्लास वर्क और द गेंग चैप्टर सहित नुक्कड़ नाटकों का मंचन होगा। आयोजन समिति के टीएम लालाणी ने बताया कि बीकानेर में यह नौवां साल होगा, जब थिएटर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Published on:
26 Feb 2025 08:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर