Bikaner News Update : लॉरेंस गैंग के 5 गुर्गों को मंगलवार देर रात बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है।
Bikaner News : सदर पुलिस ने पेट्रोल पर डाका डालने की योजना बना रहे आरोपियों को मंगलवार देर रात को पकड़ा। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक बदमाश लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर है। आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रावला मंडी के दो केएलएम निवासी कार्तिक जाखड़ (28 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र जाखड, हनुमानगढ़ टाउन निवासी लक्ष्मण चौधरी (20 वर्ष) पुत्र सुखदेव जाट, 36 एचगी श्रीकरणपुर निवासी निशान्त कुमार (24 वर्ष) पुत्र रामेश्वर लाल जाट, पांच केडी रावला निवासी मनीष (28 वर्ष) पुत्र दलीप कुमार बिश्नोई, यूआईटी कॉलोनी के पास श्रीगंगानगर निवासी अमन सांई (28 वर्ष) पुत्र प्रेमराज सांई को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, 7 जिन्दा कारतूस, एक धारदार चाकू, मिर्ची पाउडर तथा एक कार जब्त की गई। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें सदर सीओ रमेश, सदर एसएचओ कुलदीप चारण, कोटगेट एसएचओ मनोज शर्मा, कोतवाली एसएचओ परमेश्वर सुथार, आरआई राजेश सिहाग शामिल है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को श्रीगंगानगर पुलिस से सूचना मिली कि लॉरेंस गैंग के पांच बदमाश बीकानेर आए हुए है जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आरोपियों के पास हथियार भी हैं। बदमाश एक कार में राजपूत छात्रावास के पास खड़े हैं। इत्तला मिलने के बाद सदर एसएचओ कुलदीप व डीएसटी को मौके पर भेजा। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तीन युवक कार के पास खड़े थे और दो अंदर बैठे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा।
बदमाशों पर आर्म्स एक्ट व बीएनएस 2024 की नई धाराओ में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। युवकों पर पूर्व में अवैध मादक पदार्थ, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा मामले निशांत के खिलाफ दर्ज है। आरोपी के खिलाफ राज्यभर के थानों में अलग-अलग दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि कार्तिक जाखड़ लोरेन्स गैंग का शूटर है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, हत्या, जानलेवा हमले के अलग अलग थानों में पांच मामले दर्ज है। जिसमें नीम का थाना, रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व गजसिंह नगर में दर्ज है। इसके अलावा निशांत कुमार के खिलाफ केसरीसिंहपुर, अमन सांई के खिलाफ श्रीगंगानगर तथा मनीष कुमार के खिलाफ रावला में मामला दर्ज है।
इस टीम में उपनिरीक्षक जीतराम, हवलदार मुकेश, सिपाही राकेश कुमार, रवि कुमार, अभिषेक, सुरेश, जगदीश, कमलेश व श्रीगंगानगर जवाहर नगर थाना के उपनिरीक्षक नरेश मीणा तथा डीएसटी बीकानेर की टीम सदस्य शामिल थे।