भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे।
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रहीं है। पीएम मोदी बीकानेर में देशनोक करणी माता के दर्शन करेंगे और यहां बने आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री उस नाल एयरबेस पर भी जा सकते हैं, जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने हमला किया था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव सीजफायर के बाद खत्म हो गया है। बॉर्डर के इलाकों में भी हालात सामान्य हो गए हैं। तनाव के चलते सीमावर्ती इलाकों में पर्यटकों के आने-जाने पर लगाई गई रोक अब हटा दी है। तनोट जाने वाले रास्ते पर लगी अस्थाई चौकी भी हटा दी गई है। वहीं राज्य सरकार ने भी 8 मई को कर्मचारियों की छुट्टी पर लगाई गई रोक को हटा लिया है। शुक्रवार शाम को इसके आदेश जारी हुए।