अक्सर जिम करते समय एक ही ट्रेनर होने से अभ्यास में परेशानी होती है। कारण है कि वे हर समय किसी एक के पास उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।
अतुल आचार्य. अक्सर जिम करते समय एक ही ट्रेनर होने से अभ्यास में परेशानी होती है। कारण है कि वे हर समय किसी एक के पास उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के चार छात्रों शुभम, कृष्णा, शिवाय और साहिल ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ के माध्यम से स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इससे व्यक्ति को जिम में बिना ट्रेनर के भी कोई परेशानी नहीं होगी।
यह सॉफ्टवेयर आपकी उम्र, हाइट और वजन को देखते हुए बता देगा कि आपको कौन सी एक्सरजाइज करनी है और कितनी देर करनी है। खास बात है कि एक्सरसाइज के आपकी कितनी कैलोरी कम हुई, किस एक्सरसाइज से कितना फायदा हुआ है आदि भी बताएगा। इसका पूरा ग्राफ बनाकार भी आपके मोबाइल पर भेजेगा।
इनोवेशन सेल के इंचार्ज अजय चौधरी ने बताया कि स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए मोबाइल, लैपटॉप या एंड्रॉयड टीवी में ऐप इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद एक आइडी बनानी पड़ेगी, जिसमें हाइट, बॉडी वेट, उम्र की डिटेल डालने के बाद एक गूगल शीट तैयार होगी। इसके बाद यह सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक ही बता देगा कि आपको कौनसी एक्सरसाइज करनी है।
छात्रों ने पाइथन लैंग्वेज, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, कम्प्यूटर विजन के साथ सॉफ्टवेयर को तैयार किया है। एआइ के माध्यम से सॉफ्टवेयर बॉडी के 36 जॉइंट को ट्रैक करता है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से 20 से अधिक एक्सरसाइज को आसानी से किया जा सकेगा। इसमें स्पोर्ट्स को भी जोड़ा जा रहा है।