उपनगरीय क्षेत्र भीनासर में स्थित देवस्थान विभाग के अधीनस्थ रियासतकालीन मुरली मनोहर मंदिर में पिछले लम्बे समय से समस्याओं के चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं में रोष है। मंदिर में पर्याप्त रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। वहीं निराश्रित पशुओं, सुअरों एवं कुतों का जमावड़ा रहता है।
गंगाशहर. उपनगरीय क्षेत्र भीनासर में स्थित देवस्थान विभाग के अधीनस्थ रियासतकालीन मुरली मनोहर मंदिर में पिछले लम्बे समय से समस्याओं के चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं में रोष है। मंदिर में पर्याप्त रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। वहीं निराश्रित पशुओं, सुअरों एवं कुतों का जमावड़ा रहता है।
साथ ही समुचित सफाई व्यवस्था के अभाव में मंदिर परिसर के आस-पास गंदगी और कीचड़ पसरा रहता है। लक्ष्मीनारायण, अशोक, जगदीशप्रसाद सारड़ा, तोताराम नाई, राघव आदि ने सम्बन्धित विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से मंदिर में अव्यवस्थाओं को शीघ्र दूर करवाने की मांग की है।
गौरतलब है कि मंदिर परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करवाने, निराश्रित गोवंश, आवारा सुअरों एवं कुतों का प्रवेश रोकने के लिए लोहे की जाली के गेट लगवाने तथा मंदिर में उगे कीकर और झाडि़यां हटवाने के लिए पुजारी अशोक कुमार सेवग, प्रवीण कुमार सेवग तथा श्रद्धालुओं ने देवस्थान विभाग, जिला कलक्टर, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला को ज्ञापन भी भेजा था। लेकिन आज तक इस सम्बन्ध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
घर के कमरे का ताला तोड़ जेवर व नकदी ले उड़े चोर
लूणकरनसर. धीरेरां गांव में अज्ञात चोर घर के कमरे को ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस के अनुसार धीरेरां के अखाराम पुत्र मघाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात चोर एक नवम्बर की रात १२ बजे बाद उसके भाई सुरजाराम व कालूराम के घर में घुसे।
चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़कर दो संदूक उठा कर ले गए। इसके बाद चोरों ने धीरेरां से खिंयेरां मार्ग पर संदूक के ताले तोड़कर उनमें लाखों के सोने व चांदी के जेवर, बर्तन तथा करीब २६ हजार ८०० रुपए चुराकर ले गए। चोर खाली संदूक ग्रेवल सड़क के साइड में फेंक गए।