बीकानेर

Rajasthan: अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, CM भजनलाल कर दें यह काम, मैं खुद पहनाऊंगा माला

Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत बुधवार को बीकानेर पहुंचे थे।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
अशोक गहलोत और भजनलाल शर्मा। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि अगर यमुना का पानी राजस्थान आता है तो वास्तव में बहुत खुशी की बात होगी और ऐसा होने पर इसके लिए वह मुख्यमंत्री भजनलाल को माला पहनाएंगे।

गहलोत ने बुधवार को बीकानेर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद ही बोल रहे हैं डेढ़ साल से यमुना का पानी लाएंगे, एग्रीमेंट हो गया है, डीपीआर बन रही है तब मैंने कहा कि अगर पानी आता है वास्तव में तो बहुत खुशी की बात होगी, तो अगर ऐसा हो गया तो मैं जाकर उन्हें माला पहनाऊंगा।

ये भी पढ़ें

‘अगली बार CM बनने पर ब्लैक डिफेंडर में ही चलना’, प्रशंसक के साथ गहलोत को रोचक संवाद; देखें VIDEO

छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए : गहलोत

छात्र संघ चुनावों की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए, लगता है नई शिक्षा नीति से ध्वनि निकल रही है कि राजनीतिक गतिविधियां होनी नहीं चाहिए जबकि जितने नेता निकले हैं अरुण जेटली सहित जो विपक्ष में थे भाजपा के थे, कितने नेता निकले हैं जो छात्र राजनीति से केंद्र तक पहुंचे हैं, राज्यों तक पहुंचे हैं, मंत्री एवं मुख्यमंत्री बने हैं, बस ये सिलसिला चलता रहे।

यह वीडियो भी देखें

उन्होंने कहा कि मैं बार बार मांग कर रहा हूं कि छात्र संघ चुनाव होने चाहिए। हमने छात्र संघ चुनाव स्थगित किए थे खाली, हमें उम्मीद थी सरकार हमारी बनेगी, बनते ही पहला काम करेंगे चुनाव करवा लेंगे, सरकार नहीं बन पाई, अब ये बहानेबाजी इनको नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें

Rajathan: गहलोत बोले- सरकार जानबूझकर टाल रही है पंचायत चुनाव, धनखड़ के इस्तीफे पर फिर से दिया ये बयान

Also Read
View All

अगली खबर