27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अगली बार CM बनने पर ब्लैक डिफेंडर में ही चलना’, प्रशंसक के साथ गहलोत को रोचक संवाद; देखें VIDEO

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हाजिरजवाबी एक बार फिर चर्चा में है। एक समर्थक के साथ उनकी रोचक बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Ashok Gehlot
Play video

समर्थक से बातचीत करते अशोक गहलोत, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सादगी और हाजिरजवाबी एक बार फिर चर्चा में है। एक समर्थक के साथ उनकी रोचक बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक उत्साही समर्थक गहलोत से ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी लेने की अपील करता नजर आ रहा है।

जवाब में गहलोत ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि नेतागीरी गाड़ी से नहीं, काम से होती है। इस मजेदार संवाद को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

बता दें यह घटना एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जब गहलोत की गाड़ी को बीच सड़क पर समर्थकों ने रोक लिया। भीड़ में से एक युवक ने उत्साह में गहलोत से कहा कि सर, ब्लैक डिफेंडर गाड़ी ले लो, आप बरसों से पुरानी गाड़ी में घूम रहे हो। उसने बताया कि वह गहलोत को पिछले 15 सालों से उसी गाड़ी में देखता आ रहा है, जबकि अन्य नेता हर कुछ महीनों में अपनी गाड़ियां बदल लेते हैं।

वहीं, समर्थक ने अपनी चाय की दुकान का जिक्र करते हुए कहा कि वह हर बार गहलोत के काफिले को देखता है और उनकी गाड़ी वही पुरानी नजर आती है। उसने मजाक में कहा की आपकी गाड़ी अब 'ओल्ड फैशन' हो गई है और अगली बार मुख्यमंत्री बनने पर ब्लैक डिफेंडर में ही घूमना। गहलोत ने इस पर हंसते हुए जवाब दिया कि डिफेंडर क्या होती है? यह गाड़ी अच्छी है न!

उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि लाखों नेताओं के पास ऐसी ही गाड़ियां होती हैं, कुछ के पास डिफेंडर होती है। गहलोत ने समर्थक से पूछा कि वह क्या करता है, तो उसने बताया कि वह चाय की दुकान चलाता है और गहलोत को अपना प्रिय नेता मानता है।

बातचीत के अंत में समर्थक ने फिर जोर दिया कि गहलोत अगली बार सीएम बनें तो ब्लैक डिफेंडर जरूर लें। इस पर गहलोत ने मुस्कुराते हुए कहा कि बाबू, यह गाड़ी ठीक है। बातचीत के बाद कई समर्थकों ने गहलोत के साथ सेल्फी भी ली।

प्रशंसक के साथ गहलोत का संवाद-

प्रशंसक: डिफेंडर ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी…
गहलोत: डिफेंडर क्या होती है?

प्रशंसक: बढ़िया गाड़ी आती है, सभी नेताओं को मैं देखता हूं, साल की पांच गाड़ी चेंज करते है, मैं आपको 15 साल से देख रहा हूं, जिस क्षेत्र में आप जाते हो, मैं यही गाड़ी देखता हूं, इसी नंबर में…
गहलोत: यार यह गाड़ी अच्छी है न

प्रशंसक: आप मेरे प्रिय नेता हो, मैं चाहता हुं, आप अच्छी गाड़ी लो
गहलोत: अच्छी हैं बाबू...

प्रशंसक: आप अगली बार चुनावों में मुख्यमंत्री बनोगे तो ब्लैक कलर की वही गाड़ी लोगे
गहलोत: लाखों नेताओं के पास तो गाड़ी यही होती है, कुछ लोगों के पास ही डिफेंडर होती है...

यहां देखे वीडियो-

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने गहलोत की सादगी की जमकर तारीफ की। जहां राजनीति में अक्सर नेता बड़े काफिलों और लग्जरी गाड़ियों से अपनी शक्ति प्रदर्शित करते हैं, वहीं गहलोत की सादगी और जमीन से जुड़ा अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे गहलोत की सादगी और हाजिरजवाबी का प्रतीक बता रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग