बीकानेर

बीकानेर मंडल के 2 हाईटेक स्टेशन तैयार, लालगढ़ भी पूरा होने के करीब, अब बस उद्घाटन का है इंतजार

Indian Railway : उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में 2 हाईटेक रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 22 स्टेशन हाईटेक होने हैं। पढ़ें पूरी खबर।

less than 1 minute read

Indian Railway : उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में दो हाईटेक रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों का पुर्नविकास है। इनमें मंडी डबवाली और गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन तैयार हो गए हैं। इन दोनों ही स्टेशनों को अब उद्घाटन का इंतजार है। बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन का भी काम अब करीब-करीब पूरा होने वाला है।

मंडी डबवाली : 13.34 करोड़ की लागत से कार्य

योजना के तहत मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम लगभग पूरा हो गया है। स्टेशन पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस, रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य किया जा चुका है। यहां करीब 13.34 करोड़ की लागत से कार्य किए गए हैं।

गोगामेड़ी : 14.17 करोड़ से पुनर्विकास

योजना के तहत गोगामेडी स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य भी करीब-करीब पूरा कर दिया गया है। यहां करीब 14.17 करोड़ की लागत से पुनर्विकास कार्य किए गए हैं। जिसमें एलइडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क शामिल है।

यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाए गए हैं।

Published on:
13 Apr 2025 11:14 am
Also Read
View All

अगली खबर